चनपटिया : स्थानीय थाना एवं उत्पाद विभाग के संयुक्त छापेमारी में शराब पीते दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं 500 लीटर अवैध देशी चुलाई शराब को बहाया गया. छापेमारी दल द्वारा मोतिछापर, लोहियरिया, धांगड़टोली, लौकरिया समेत आठ जगहों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा […]
चनपटिया : स्थानीय थाना एवं उत्पाद विभाग के संयुक्त छापेमारी में शराब पीते दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं 500 लीटर अवैध देशी चुलाई शराब को बहाया गया. छापेमारी दल द्वारा मोतिछापर, लोहियरिया, धांगड़टोली, लौकरिया समेत आठ जगहों पर छापेमारी की गयी.
छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि मोतीछापर निवासी अजय कुमार एवं लोहियरिया चौक निवासी गौरीशंकर महतो को दारू पीते पकड़ा गया तथा मोतिछापर से करीब 500 लीटर अवैध देशी गुड़ का बनाया दारू को खेत में बहाया गया. छापेमारी दल में उत्पाद विभाग के एकरामुल हक, सुरेश प्रसाद, थानाध्यक्ष आरके झा, नागेंद्र सिंह समेत सैप एवं गृह रक्षा वाहनी के जवान मौजूद थे.
मारपीट में चार घायल
नरकटियागंज . शिकारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर सकरौल गांव मे सोमवार की शाम हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गए है़ घायलों की पहचान आलम अंसारी, असलम अंसारी, क्यामुद्दीन अंसारी तथा निजामुद्दीन अंसारी के रूप मे की गई है़ सभी घायलों का ईलाज स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया है़ घटना का कारण बच्चों का विवाद बताया जा रहा है़