मौसम के तेवर तल्ख होने लगे हैं. पूरे दिन चल रही गरम हवाये लू का एहसास करा रही है तो कड़ी धूप भी लोगों भी झुलसाने को बेेताब से है. तापमान भी दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. नतीजा चैत माह की सुबह में जेठ सरीखी गरमी का अनुभव हो रहा है. ऐसे में आने वाली दिनों में गरमी अभी और सताने वाली है.
Advertisement
पारा@40, चैत की सुबह में जेठ सरीखी दुपहरी
मौसम के तेवर तल्ख होने लगे हैं. पूरे दिन चल रही गरम हवाये लू का एहसास करा रही है तो कड़ी धूप भी लोगों भी झुलसाने को बेेताब से है. तापमान भी दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. नतीजा चैत माह की सुबह में जेठ सरीखी गरमी का अनुभव हो रहा है. ऐसे में आने […]
बेतिया : अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू हुई गरमी अब अपने परवान पर चढ़ने लगी है. बीते दो दिनों से तपिश बढ़ी हैं. मंगलवार को तो जिले में पारा 40 डिग्री पर पहुंच गया है.
नतीजा आम-जनजीवन को गरमी का एहसास हुआ, लोग इससे राहत पाने की कोशिश करते नजर आये. मंगलवार की सुबह नींद खुली तो खिड़की के रास्ते धूप सीधे बिस्तर पर पहुंच गई. पारा 32 डिग्री था. नौ बजे तक यह 38 पर पहुंच गया. फिर जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, तापमान भी बढ़ता गया. 11 बजे पारा अधिकतम 40 डिग्री तक पहुंच गया. हालांकि दो बजे के बाद पारे में गिरावट आयी. शाम को मौसम सुहाना हो गया, लेकिन उमस बरकरार रही.
गुलजार रहने वाली बाजारों में सन्नाटा : शहर में हर रोज गुलजार रहने वाली बाजारों में मंगलवार की दोपहर सन्नाटा पसर गया. सड़कें सुनसान दिखी, जरुरतमंद लोग ही सड़कों पर दिखे, लेकिन वह भी गरमी में खासा परेशान थे.
शीतलपेय की बढ़ी बिक्री : गरमी को देखते हुए शहर में शीतपेय की दुकानों पर भीड़ लगनी शुरु हो गयी है. कोल्ड ड्रिंक, सत्तू, आईसक्रीम आदि की बिक्री बढ़ी है.
इधर, बिजली कटौती ने भी रूलाया : बढ़ी तपिश ने एक तो परेशानी बढ़ायी है, ऊपर से अघोषित बिजली कटौती भी रूला रही है. शहर में रात के समय बिजली कटौती हो रही है. इससे लोगों को खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement