मैनाटांड़ : पुरूषोतमपुर थाना क्षेत्र के परसा व सगरौवा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पति-पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गये. परसा गांव में मारपीट में तैमुल खातून एवं इनके पति इरशाद हवारी घायल है. वहीं सगरौवा गांव में मारपीट में शेख सैफुल की पत्नी खैरून नेशा घायल है. सभी घायलों का इलाज मैनाटांड़ पीएचसी में डा शंभुशरण प्रसाद के नेतृत्व में जारी है.
Advertisement
विवाद में पति-पत्नी सहित तीन घायल
मैनाटांड़ : पुरूषोतमपुर थाना क्षेत्र के परसा व सगरौवा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पति-पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गये. परसा गांव में मारपीट में तैमुल खातून एवं इनके पति इरशाद हवारी घायल है. वहीं सगरौवा गांव में मारपीट में शेख सैफुल की पत्नी खैरून नेशा घायल है. सभी घायलों […]
शोक सभा आयोजित :
मैनाटांड़ . पूर्व सांसद सह भाजपा के वरिष्ठ नेता लालमुनी चौबे के निधन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है. शोक व्यक्त करने वालों में भाजपा के धीरेंद्र कुमार चौधरी,
नरेंद्र प्रसाद, अनिल पटेल, महेंद्र पंडित, विपिन मिश्र, जयप्रकाश साह, राजेंद्र साह, संजय विश्वास, डा कैलाश प्रसाद आदि ने शोक व्यक्त किया है.
शिक्षक के निधन पर शोक सभा का आयोजन : नौतन. राजकीय कमल साह उच्च विद्यालय नौतन से सेवानिवृत्त शिक्षक इकबाल श्रीवास्तव का निधन शुक्रवार की शाम अचानक हो गया. मौत के खबर मिलते ही पूरा गांव शोकाकुल माहौल में डूब गया. शनिवार को नौतन मठ प्रांगण में समाजसेवी लालबाबू उर्फ सेंपू मिश्र की अध्यक्षता में एक शोक सभा हुई. सभा में स्व. श्रीवास्तव के निधन को अपूर्ण क्षति करार दिया गया. मौके पर राममोहन बैठा, विनय लाल, भूपेंद्र प्रसाद, लड्डू लाल दूबे, ललन बैठा, अशोक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.
कानूनी जागरूकता शिविर
: लौरिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित एचपीसीएल चीनी मिल के सभागार में कानूनी जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मजदूरों को कानून की विस्तृत जानकारी दी गयी. संबंधित अधिवक्ता जयशंकर तिवारी एवं जयप्रकाश पांडेय द्वारा कानून संबंध जानकारी दी गयी. मौके पर प्रशिक्षु आईएएस सह बीडीओ यशपाल मीणा पूर्व बीडीओ चंदन प्रसाद सहित स्थानीय मजदूर उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement