बेतिया : तेज रफ्तार से जा रही पुलिस जीप सामने से आ रहे बाइक में टकरा गई और फिर सवार युवक को ठोकर मार सड़क पर तड़पता छोड़ तेजी से फरार हो गयी है. दुर्घटना नौतन थाना के बगही पुल पर हुई है. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को एमजेके अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
बैरिया थाना के तिलंगही के रहने वाले शेख निजामुद्दीन का पुत्र शेख जमालुुद्ीन(25) शुक्रवार की शाम अपनी बाइक से बेतिया दवा लेने आ रहा था. रास्ते में नौतन के बगही पुल के पास अचानक सामने से आ रही पुलिस जीप ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी और फरार हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि जीप पर सिरिसिया ओपी लिखा हुआ था.