Advertisement
गिरफ्त में बाघों के अंगों की तस्करी का मास्टर माइंड, स्वीकारा-मैंने सात बाघों की ली जान
बगहा (प.चंपारण) : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघों को जहर देकर मारने व अंगों की तस्करी करनेवाले गिरोह के मास्टरमाइंड हरि गुरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी लौकरिया थाने के लक्ष्मीपुर सौराहा गांव से गुरुवार की शाम हुई. गनौली गांव का रहनेवाला हरि गुरो अपने परिजनों से मिलने के लिए यहां […]
बगहा (प.चंपारण) : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघों को जहर देकर मारने व अंगों की तस्करी करनेवाले गिरोह के मास्टरमाइंड हरि गुरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी लौकरिया थाने के लक्ष्मीपुर सौराहा गांव से गुरुवार की शाम हुई.
गनौली गांव का रहनेवाला हरि गुरो अपने परिजनों से मिलने के लिए यहां आया था. पूछताछ में शुक्रवार को उसने कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं. हरि गुरो ने स्वीकार किया हैकि टाइगर रिजर्व में दो वर्ष में उसने नौ बाघों की हत्या की है. इनमें से छह बाघों के अंगों को दिल्ली व नेपाल में बेच दिया.
शेष दो बाघों के अंग बेचने के दौरान जनवरी में वन अपराध नियंत्रण ब्यूरो की टीम ने अंगों की डील करने में माहिर चंद्रदेव महतो व उसके साथी कृष्णमोहन खतइत को गिरफ्तार कर लिया था. एक और बाघ को जहर देकर मार डाला था. लेकिन उसकी खाल नहीं उतार सके.
एसपी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान हरि गुरो ने गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी दी है, उनकी गिरफ्तारी गिरफ्तारी के लिए वाल्मीकि नगर के थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है.डीएफओ अमित कुमार का कहना है कि बाघों की गणना हो रही है. उसके बाद खुलासा होगा.
हरि को रिमांड पर लेगा वन विभाग
तस्कर सरगना हरि गुरो को वन विभाग रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगा. डीएफओ अमित कुमार ने बताया कि हरि गुरो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तस्कर गिरोह के बारे में पूछताछ के लिए उसको रिमांड पर लिया जायेगा. उसके बाद ही खुलासा होगा.
दिल्ली व नेपाल में अंगों की सप्लाइ
गिरफ्तार हरि गुरो ने स्वीकार किया है कि बाघों की खाल व अंगों की सप्लाई दिल्ली और नेपाल में होती है. दिल्ली में उसके दामाद चांद देव महतो के कई मित्र हैं, जिनके माध्यम से खाल व अंग बेचे जाते हैं.
कोट—
बाघों की हत्या कर अंगों की तस्करी के आरोपित गनौली गांव का हरि गुरो फरार चल रहा था. वह नेपाल भाग गया था. गुरुवार को अपने परिजनों से मिलने आया. इसी दौरान लौकरिया थाने के लक्ष्मीपुर सौराहा गांव से उसे गिरफ्तार किया गया.
आनंद कुमार सिंह, एसपी बगहा
बॉक्स…
दिल्ली के मार्केट में कीमत
बाघों की खाल की कीमत – दो लाख
हड्डी की कीमत- 1500 रुपये प्रति किलो
नाखून व बाल – 2000 रुपये प्रति किलो
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बचे 17 बाघ
2014 में बाघों की गिनती हुई थी. वन विभाग के आंकड़े व हरि गुरो के बयान पर यकीन करें तो टाइगर रिजर्व में मात्र 18 बाघ बचे हैं. वन विभाग ने पिछले वर्ष दावा किया था कि यहां 28 बाघ हैं. इनमें से गत सितंबर में एक बाघिन की मौत ट्रेन से कट कर हो गयी थी और नौ बाघों की हत्या हरि गुरो ने कर दी. इस प्रकार 28 में से 10 बाघों की मौत हो गयी. अब जंगल में 18 बाघ बचे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement