बैरिया/श्रीनगर : प्रखंड क्षेत्र के बगही नाथ टोला के समीप जदयू नेता भरत कुशवाहा के ंदरवाजे पर जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया इस्लाम गद्दी ने किया. बैठक में उप प्रमुख अब्दुल गद्दी द्वारा बीडीओ के साथ अभद्र व्यवहार करने की निंदा की गयी. उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की गयी.
मलाही बलुआ पंचायत में पंचायत स्तरीय कार्यों की जांच की गयी. इस संबंध में जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह को भी आवेदन देने का निर्णय लिया गया. वहीं प्रखंड अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा कि उप प्रमुख अब्दुल गद्दी का गिरफ्तारी नहीं किया गया तो जदयू चरण बद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगा. मलाही बलुआ पंचायत मे हुई कार्यों की जांच के लिए पूर्व बीडीओ को भी आवेदन दिया गया था. बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी.