Advertisement
मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक जारी रहेगी हड़ताल
-एंबुलेंस कर्मी संघ ने चेताया बेतिया : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान मे राज्य भर के एंबुलेंस सेवा 102 के चालक व ईएमटी 20 फरवरी शनिवार से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को भी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे रहे. एंबुलेंस कर्मी संघ के जिला इकाई अध्यक्ष दिलीप सिंह ने […]
-एंबुलेंस कर्मी संघ ने चेताया
बेतिया : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान मे राज्य भर के एंबुलेंस सेवा 102 के चालक व ईएमटी 20 फरवरी शनिवार से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को भी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे रहे.
एंबुलेंस कर्मी संघ के जिला इकाई अध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि राज्य संघ के आदेश के आलोक मे छह सूत्री मांगों को जब तक पूरा नहीं किया जायेगा, तब तक संघ अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रखेगा.
उन्होंने बताया कि तीसरे दिन स्थानीय स्तर से कोई वार्ता नहीं हुआ है. जिसको लेकर सोमवार की रात जिले के सभी एंबुलेंस कर्मी पटना के लिए प्रस्थान करेगें. मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति का घेराव बिहार के समस्त एंबुलेंस कर्मियों द्वारा किया जायेगा. मौके पर ईएमटी म. नसरूद्दीन आलम, दिलीप सिंह, नीरज पाल, रंजन प्रसाद तथा चालक मुकेश प्रसाद, प्रभाकर चौबे, अजय चौबे मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement