बेतिया : एक बाइक सवार ने वाहन चेकिंग के दौरान शिकारपुर थाना के जमादार से धक्का- मुक्की की है. धक्का- मुक्की के दौरान जमादार नंद किशोर के अंगूठा में चोट आयी है. इस मामले में जमादार ने छावनी निवासी महेंद्र यादव के पुत्र अभिजीत उर्फ राजा यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना 13 फरवरी की है. इस मामले में बेतिया छावनी निवासी महेंद्र यादव के पुत्र अभिजीत उर्फ राजा यादव को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
उसके खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जायेगी. प्राथमिकी में जख्मी जमादार नंद किशोर ने बताया है कि वे प्रतिदिन की भांति नरकटियागंज- बेतिया मुख्य पथ में चौबे पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे. तभी बिना नंबर के होड़ा साइन बाइक से एक युवक गुजरा. हाथ देने पर भी उसने बाइक नहीं रोकी, जब उसका पीछा कर पकड़ा गया तो वह धक् का- मुक् की व दुर्व्यवहार पर उतारू हो गया.