बेतिया/ चनपटिया : बेतिया-नरकटियागंज मुख्य मार्ग कैथवलिया चौक पर एक चाय की दुकान में मंगलवार की सुबह अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी घुस गयी.बोलेरो के चपेट में आने से चाय दुकान में चाय पी रहे दो ग्राहक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल ग्राहक जैतिया के भोज मियां व जमुनिया के रामनाथ महतो के रुप में हुई है.
घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया है.जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घटना के बाबत बताया जाता है कि सुबह बेतिया की ओर से आ रही एक तेज गति की बोलेरो गाड़ी मंटू प्रसाद के चाय दुकान में घुस गयी. इससे दो ग्राहक गंभीर रुप से घायल हो गयी. वहीं बोलेरो के चपेट में आने से एक बाइक व साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया. वाहन चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही चनपटिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व बोलेरो गाड़ी को जब्त कर ली.