बगहा (प. चंपारण) : नी अमावस्या पर त्रिवेणी संगम में स्नान करने आये तीन श्रद्धालुओं की अलग-अलग वाहन दुर्घटनाओं में मौत हो गयी. वहीं 60 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. नेपाल के झुलनीपुर में हुई दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गयी, जबकि दस घायल हो गये. वहीं वाल्मीकिनगर-बगहा मार्ग पर भेड़िहारी के पास हुए हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हुई है. छह की हालत चिंताजनक है. बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेतिया रेफर कर दिया गया है.
Advertisement
त्रिवेणी संगम पर हादसों में तीन श्रद्धालुओं की मौत
बगहा (प. चंपारण) : नी अमावस्या पर त्रिवेणी संगम में स्नान करने आये तीन श्रद्धालुओं की अलग-अलग वाहन दुर्घटनाओं में मौत हो गयी. वहीं 60 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. नेपाल के झुलनीपुर में हुई दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गयी, जबकि दस घायल हो गये. वहीं वाल्मीकिनगर-बगहा मार्ग पर भेड़िहारी […]
पहली घटना नेपाल के नवलपरासी जिले में हुई. यूपी के महाराजगंज से बरास्ते झुलनीपुर से ट्रैक्टर पर सवार श्रद्धालु संगम में
त्रिवेणी संगम पर
स्नान करने के लिए आ रहे थे. इसी दौरान नेपाल के झुलनीपुर में ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें एक महिला व एक युवक की मौके पर मौत हो गयी. वहीं 15 लोग गंभीर रूप में घायल हो गये. घायलों का इलाज जिला अस्पताल नवलपरासी में चल रहा है. मृतक महिला व युवक महाराजगंज के मिठौरा गांव के बताये जा रहे हैं.
वहीं दूसरी घटना वाल्मीकिनगर-बगहा मार्ग पर भेड़िहारी के पास हुई. श्रद्धालुओं से भरा एक पिकअप वैन अनियंत्रित हो गया. घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गयी. मृतक की पहचान यूपी के कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पितहां शुक्ल गांव निवासी मो. खलील के पुत्र मो. साकिर के रूप में हुई है. जबकि 20 घायल हो गये, इनमें छह की हालत चिंताजनक है.
उनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में चल रहा है. वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि संगम में स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं से भरा एक पिकअप वैन यूपी जा रहा था. इसी दौरान भेड़िहारी के पास पिकअप वैन अनियंत्रित हो गया.
एक ही गांव के 19 श्रद्धालु
यूपी के कुशीनगर जिले के महुआडीह गांव के 19 श्रद्धालु एक पिकअप वैन रिजर्व कर त्रिवेणी संगम में स्नान करने आये थे. संगम में भीड़ अधिक होने के कारण पिकअप वैन वाल्मीकिनगर से करीब एक किलोमीटर दूर भेड़िहारी के रास्ते में खड़ा था. स्नान के बाद सभी श्रद्धालु पिकअप में सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.
छह गंभीर, बेतिया रेफर
गंभीर रूप से घायल छह श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया रेफर कर दिया गया. चिकित्सक डॉ एसपी अग्रवाल ने बताया कि घायल मीना देवी, नगीना देवी, विंदा देवी, सोनू पासवान ,बिंदु तिवारी और नेकिया देवी की स्थिति काफी चिंताजनक है. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेतिया रेफर कर दिया गया.
यह हैं घायल
घायलों में मीना देवी, नगीना देवी, विंदा देवी, सोनू पासवान, बिंदु तिवारी, नेकिया देवी, श्रवण कुमार, शकुंतला देवी, सुरेश चंद्र सिंह, राजपति देवी, सुमित्रा देवी, सुरसती देवी, संगीता देवी, राबड़ी देवी, रामबसी देवी, उमरावती देवी, मीना देवी, कृष्णा कुमार तथा बलराम प्रसाद शामिल हैं.
बोले एसपी
त्रिवेणी संगम में स्नान करने आये श्रद्धालुओं के वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं. जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गयी है. अन्य घायल श्रद्धालुओं का उपचार कराया जा रहा है.
आनंद कुमार सिंह, एसपी, बगहा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement