बेतिया : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि पीएम मोदी पर निशाना साधा. कहा कि मोदी बिहार के साथ भेद भाव कर रहे है. राज्य के हिस्से की इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री सड़क योजना जैसे योजनाओं की राशि में केंद्र की ओर से कटौती की जा रही है.
श्री सिंह रविवार को शहर के नगर भवन में आयोजित राजद कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह विधानसभा चुनाव में भाजपा को बिहार से महागंठबंधन ने अलग किया है, उसी तरह आने वाली चुनाव में दिल्ली से भी निकाल देगी. इसके लिए कार्यकर्ता सजग रहे और आने वाली चुनाव की तैयारी में अभी से सभी को जुट जाये.
केंद्र सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए रघुवंश ने कहा कि पुरानी सड़क निर्माण कार्य के लिए बकाये राशि की भुगतान केन्द्र सरकार की ओर से नहीं किया जा रहा है. जबकि पूर्व से ही प्रधान मंत्री सड़क योजना की राशि केन्द्र सरकार द्वारा की जाती थी. अब उस में भी कटौती किया जा रहा है.
प्रतिवर्ष 6 लाख इंदिरा आवास मिलता था,जबकि मोदी सरकार ने दो लाख कर दिया है. इससे सभी गरीबों को इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह राजद ने अडवाणी का रथ बिहार में रोक दिया था, उसी तरह नरेन्द्र मोदी के चालीस सभा करने के बावजूद एनडीए के जीत के रथ को रोक दिया गया.
राजद के युवा नेता रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुडूडू सिंह ने कहा कि पार्टी के मजबूती के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा. संगठन को मजबूती देने के लिए जिले में एक बेहतर जिला कार्यालय का निर्माण भी जल्द कराया जायेगा. हर समय पार्टी के नेताओं के मदद के लिए खड़ा रहूूंगा.
जिलाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी ने कहा कि सभी प्रखंड व पंचायत अध्यक्षों को पार्टी में अधिक-से-अधिक सदस्य बनाने के लिए कार्य करना होगा. कार्यकर्ता सम्मेलन का संचालन प्रभु यादव ने की.
मौके पर युवा राजद जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव, पूर्व परिषद अध्यक्ष अमर यादव, राजेश यादव, मंुशी ठाकुर, तनवीर अहमद उर्फ पॉली, मोहम्मद साहेब, विवेक चौबे, मजहर आलम, सोनू खान, फैयाज आलम, सुबोध कुमार, रणविजय यादव, रंभू यादव, सुरेश पटेल आदि मौजूद रहे.
मधेसियों को उनका हक दिलायेगा राजद : राजद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि नेपाल में चल रहे मधेशी आंदोलन को लेकर राजद सभी क्षेत्रों में मधेशी नेताओं के साथ आमसभा कर रही है. इससे मधेशियों को उनका हक मिल सके. नेपाल व भारत का पुराना रिश्ता है. इस रिश्ते को बनाये रखने के लिए लड़ाई लड़नी होगी.
रघुुवंश का किया गया भव्य स्वागता : कार्यकर्ता सम्मेलन में आये रधुवंश का मंच पर भव्य स्वागत किया गया. युवा नेता रणकौशल व अन्य नेताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया.