बेतिया : उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद संत नगर की दो सहेलियां श्रेया व ममता को उनके प्रेमियों ने ही दगा दिया व चलती ट्रेन से फेंक दिया . दोनों लड़की घर-बार छोड़ कर प्रेमी के संग 7 जनवरी को निकल गयी लेकिन उन्हें क्या मालूम था, जिसके खातिर दोनों ने घर-बार छोड़ा वही मार डालेगा. जानकारी के अनुसार श्रेया श्रीवास्तव की मौत हो गयी, वहीं ममता जीवन- मौत से गोरखपुर में जूझ रही है. इसका खुलासा श्रेया के पिता धर्मेन्द्र वर्मा के दिये बयान से हुआ है.
धर्मेन्द्र ने बेतिया पुलिस व जीआरपी को दिये बयान में बताया कि श्रेया श्रीवास्तव व ममता मिश्र दोनों सहेली हैं व एक ही मुहल्ले के रहने वाली भी. गुरुवार को दोनों कॉलेज जाने की बात कह निकली व शाम तक घर नहीं पहुंची. श्रेया का मोहल्ले के शिवम तिवारी व ममता अमन वर्मा से प्रेम प्रसंग का संबंध है.
दोनों छात्राओं के घर नहीं आने के बाद पिता ने जब पता किया,तो दोनों के प्रेमी भी घर पर नहीं थे. धर्मेन्द्र ने कहा कि श्रेया व ममता को उनके प्रेमियों ने चलती ट्रेन से फेंक दिया . शिवम व अमन का अब तक कोई अता-पता नहीं है. जीआरपी थानाध्यक्ष सुनील प्रकाश राव ने बताया कि मृतक श्रेया के पिता के बयान के आधार पर दोनों लड़कों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फिर भी ममता के होश में आने के बाद हीं मामला स्पष्ट हो पायेगा.