लाखों रुपये की दवा जब्त
Advertisement
लूटकांड में चार और संदिग्ध हिरासत में
लाखों रुपये की दवा जब्त बेतिया : शहर के बीचोंबीच अवैध रूप से दवा का दुकान चलाया जा रहा है. बुधवार को औषधि विभाग की टीम ने जब छापेमारी की तो इसका खुलासा हुआ है. इस दौरान विभाग के पदाधिकारियों ने शहर के संत तेरेसा रोड़ स्थित अंग्रेजी दवाखाना में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान […]
बेतिया : शहर के बीचोंबीच अवैध रूप से दवा का दुकान चलाया जा रहा है. बुधवार को औषधि विभाग की टीम ने जब छापेमारी की तो इसका खुलासा हुआ है. इस दौरान विभाग के पदाधिकारियों ने शहर के संत तेरेसा रोड़ स्थित अंग्रेजी दवाखाना में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अंग्रेजी दवाखाना की दुकान से लाखों रुपये की दवा को जब्त किया गया. छापेमारी को लेकर दवा व्यवसायियों में हड़कंप की स्थिति रही. बताया जाता है कि
अनुज्ञापन पदाधिकारी इंद्र शेखर यादव की अगुवाई में पांच सदस्यीय टीम ने अंग्रेजी दवाखाना की दुकान में पहुंची. टीम दुकान में पहुंची और दवाओं की जांच करने लगी. दुकान का निबंधन विभाग में नहीं थी, जो दवाएं दुकान में मौजूद थी, उसे बेचने का अधिकार दुकानदार को नहीं था. लिहाजा टीम ने सीजर लिस्ट बना सभी दवाओं को जब्त कर लिया.
मौके से कुछ दवाओं के नमूने भी लिये गये. नकली दवा होने की आशंका टीम ने जाहिर की. जांच के दौरान दुकान के समक्ष लोगों की भीड़ लगी हुई थी. टीम की ओर से दुकानदार के बावत पूछताछ की गयी, हालांकि लोगों ने कोई जानकारी नहीं दी. जिला अनुज्ञापन पदाधिकारी इंद्रशेखर यादव ने बताया कि दवा जब्त कर दवा दुकानदार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
टीम में अनुज्ञापन पदाधिकारी के साथ सदर अनुमंडल औषधि निरीक्षक कुमकुम कुमारी, ग्रामीण औषधि निरीक्षक संदीप साह, नरकटियागंज अनुमंडल औषधि निरीक्षक तनवीर आलम, बगहा अनुमंडल निरीक्षक राकेश कुमार, औषधि विभाग के लिपिक दिनेश यादव सहित पुलिस के जवान मौजूद थे.
औषधि विभाग की ओर से शहर में छापेमारी करते ही इसकी सूचना पूरे शहर में फैल गयी. नतीजा धड़ाधड़ दवा की दुकानों के शटर गिरने शुरू हो गये. शहर के अलावे गांवों में भी दवा की दुकानों के शटर देर शाम तक गिरे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement