नौतन : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के झखरा मनियारी गांव मे रास्ता निकासी को लेकर रविवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मे पंचायत समिति सदस्य कृष्णावती देवी पति प्रभु सहनी समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज पीएचसी नौतन मे चल रहा है.
जानकारी के अनुसार मनियारी गांव मे महंथ सहनी व प्रभु सहनी के बीच रास्ता अतिक्रमण को लेकर मारपीट हुई. जिसमें मु. शिवपूजन देवी, मलख चौधरी, राजेश चौधरी, सुनरपति देवी, लालबाबू चौधरी घायल हो गये. दूसरे पक्ष के महंथ चौधरी, अमेरिका सहनी, जितेंद्र चौधरी, छबिला चौधरी सहित कई लोग घायल हो गये. दूसरे पक्ष के घायलों का इलाज एमजेके अस्पताल मे चल रहा है.