चनपटिया : भारत की जनवादी नौजवान सभा की प्रखंड कमिटी की बैठक महफुज रजा के निवास पर हुई. बैठक की अध्यक्षता कमेटी के सरफराज अख्तर ने की. बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि चनपटिया में अवैध नर्सिंग होम का संचालन बिना किसी रोक टोक से किया जा रहा है. जिसमें बिचौलिये के माध्यम से भोले-भाले गरीब लोगों को फांसकर उनका आर्थिक शोषण करने के साथ ही मरीज के जाने के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
वहीं प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि चनपटिया में खेल स्टेडियम बनाने के जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बावजूद भी काम नहीं हो रहा है. वहीं बैठक मे कहा गया कि प्रखंड कार्यालय लूट खसोट का अड्डा बना हुआ है. पदाधिकारी मुख्यालय छोड़ कर हमेशा गायब रहते हैं. जनता को उनके दर्शन नहीं हो पा रहे हैं. बैठक में यह कहा गया कि यदि इन तमाम समस्याओं पर प्रशासन सुधार नहीं लाता तो नौजवान सभा इसके लिए आंदोलन करेगी. बैठक मे बाबुल हुसैन, संतोष राम, म. सहीम, नेयाजुल मियां, कुमार सुरेंद्र कोहली, लालमहमद कुरैशी, चंदन कुमार, राजा साह, रवि यादव, विकास यादव आदि मौजूद रहे.