बेतिया : जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने जिले के सभी सीओ को प्रस्तावित विकास की योजनाओं के लिए स्थल चयन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस कार्य में शीघ्रता दिखाये. वरना कार्य लटकाने वाले सीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिला में प्रस्तावित थरुहट क्षेत्र विकास अभिकरण, आंगनबाड़ी केंद्र […]
बेतिया : जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने जिले के सभी सीओ को प्रस्तावित विकास की योजनाओं के लिए स्थल चयन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस कार्य में शीघ्रता दिखाये. वरना कार्य लटकाने वाले सीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिला में प्रस्तावित थरुहट क्षेत्र विकास अभिकरण,
आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, पंचायत सरकार भवन निर्माण, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन, स्टेडियम आदि का निर्माण करने के लिए जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं के लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है उसका सीमांकन कर तत्काल कार्य प्रारंभ किया जाय.
शनिवार को डीएम लोकेश कुमार सिंह ने कार्यालय में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. डीएम अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी हालत में जमीन की कमी के चलते कोई योजना का निर्माण प्रभावित नहीं होनी चाहिये.
योजनाओं के क्रियान्वयन कर रहे कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को प्रस्तावित योजनाओं का दो दिनों के अंदर टेंडर निकालने का निर्देश भी दिया. बैठक में अपर समाहर्ता अंसार अहमद, व्यवस्थापक, बेतिया राज मृत्युंजय कुमार, एसडीओ, बगहा धर्मेन्द्र कुमार, एएसपी राजेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता-सह-प्रभारी विकास अनिल कुमार झा आदि उपस्थित थे.
आपदा रिसोर्स सेंटर का भी होगा निर्माण
जिला में आपदा की समस्याओं से निपटने के लिए रिसोर्स सेंटर का निर्माण भी किया जाना है. इस सेंटर में कंट्रोल रूम, फायर बिग्रेड के लिये शेड एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं विकसित की जायेगी.
आपदा रिसोर्स सेन्टर का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया जायेगा. जबकि थरूहट विकास अभिकरण की योजनाओं का निर्माण स्थानीय क्षेत्र विकास अभियंत्रण विभाग के द्वारा किया जायेगा.