Advertisement
टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम पर नजर
बेतिया : निजी टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम अब प्रशासन ने अपनी नजर और पैनी कर दी है . ऐसे में टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम जिसके प्रसारण से सार्वजनिक व्यवस्था पर कुप्रभाव पड़ता है या किसी समुदाय में आक्रोश फैलता है उस पर रोक लगाते हुए कार्रवाई भी की जायेगी. डीएम […]
बेतिया : निजी टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम अब प्रशासन ने अपनी नजर और पैनी कर दी है . ऐसे में टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम जिसके प्रसारण से सार्वजनिक व्यवस्था पर कुप्रभाव पड़ता है या किसी समुदाय में आक्रोश फैलता है उस पर रोक लगाते हुए कार्रवाई भी की जायेगी.
डीएम लोकेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम के पर्यवेक्षण व अनुश्रवण के लिए एक सात सदस्यीय निगरानी समिति बनायी है. इसका कार्यकाल दो सालों का होगा. इस समिति के अध्यक्ष डीएम और सचिव जिला जन संपर्क पदाधिकारी है.
वही सदस्य के रूप में एसपी बेतिया,महिला कॉलेज की प्राचार्य डाॅ गीता वर्मा, जीविका के डीपीएम गणेश पासवान, केयर इंडिया के क्षेत्रीय पदाधिकारी शशि कुमार व राज्य साधन सेवी व साक्षर भारत की मेरी एडलीन शामिल है. जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार के सूचना व प्रसारण मंत्रालय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement