बेतिया : पश्चिम चंपारण प्रेस क्लब का गठन रविवार को नगर परिषद के सभागार में हुई. प्रेस क्लब की नयी कमेटी के संयोजक मोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सर्वसम्मिति से पत्रकार विकास बिहारी सिंह को प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया. महासचिव के पद पर कृष्णकांत मिश्र व अनिल तिवारी, अवध किशोर तिवारी को उपाध्यक्ष बनाया गया. चंद्रमोहन यादव, मुन्ना राज व रमेंद्र गौतम को संयुक्त सचिव तथा पत्रकार रवि रंक को संगठन सचिव की कमान सौंपी गयी. कोषाध्यक्ष के पद पर अनिसुल वरा मनोनीत किये गये.
इसके संग ही सात सदस्यीय मार्गदर्शक मंडल गठित की गयी. इसमें पत्रकार उपेंद्र नाथ तिवारी, तीर्थराज कुशवाहा, अभय मोहन झा, अरुण कुमार डेविड, अमिताभ रंजन, राजीव रंजन झा व संजय कुमार राव को चुना गया. कार्यकारिणी सदस्य में इमरान अजीज, जितेंद्र कुमार सिंह, अनिल कुमार मिश्र, मनोज ओझा, सत्येंद्र श्रीवास्तव, राकेश सोनी, मृत्युंजय दूबे, मृदुल मयंक, सत्येंद्र नारायण शर्मा, प्रफुल कुमार, सुधीर कुमार तिवारी, जहागीर आलम, राजेश कुमार, गुड्डू मिश्र, संतोष कुमार, आशीष भट्ट, अजय कुमार शर्मा शामिल किया गया.