बेतिया : शहर के राजगुरू चौक स्थित ब्रिलिएंट कोचिंग के संचालक बच्चा सिंह के समर्थन में गुरुवार को छात्र सड़क पर उतर गये. संचालक को गलत मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने का आरोप लगाकर छात्रों ने सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दी. मुहर्रम चौक से जुलूस की शक्ल में समाहरणालय पहुंच छात्रों ने सड़क जाम कर दिया.
इससे चौतरफा वाहनों की कतार लग गयी. छात्रों का हंगामा देखते हुए तैनात जवानों ने कलेक्ट्रेट गेट को तत्काल बंद कर दिया. इसपर गुस्साये छात्र गेट तोड़ने की कोशिश करने लगे. इस दौरान पुलिस जवानों के साथ धक्का मुक्की भी की गयी.इधर, सड़क जाम व हंगामा की खबर सुनते ही प्रशिक्षु डीएसपी सुरभ सुमन मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाने में जुट गयी. छात्रों का कहना था कि शिक्षक को फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है.
जिस लड़की ने शिक्षक पर मुकदमा की है, वह बीए की छात्रा है. जबकि शिक्षक अपने कोचिंग में मैट्रिक व इंटर के छात्रों को ही पढ़ाते हैं. छात्रों ने इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में प्रशिक्षु डीएसपी के आश्वासन पर छात्र माने और जाम खत्म किया.