बेतिया़ : जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष सह शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा. एनएन शाही की पत्नी मंजू शाही से 32.14 लाख की धोखाधड़ी की गयी है. मामले में मंजू शाही ने हरियाणा गुडगांव के टेक्नोक्रेट्स डेवलमेंट रिल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के संतोष कुमार शर्मा के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है कि दिल्ली में श्रीमती शाही की जमीन में संतोष ने धोखाधड़ी की है.
जानकारी के अनुसार, शहर के डाक मोहल्ला की रहने वाली मंजू शाही के नाम से दिल्ली में जमीन था. बीतें नवंबर माह में मंजू शाही से उस जमीन को बेचने के लिए संतोष शर्मा से 50 लाख रुपये में डील हुई. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, कीमत तय होने के बाद आरोपी संतोष ने जमीन का पावर ऑफ अटरनी मंजू शाही से लिखवा लिया और इसके बाद 17 लाख 86 हजार रुपया नगद दे दिया व शेष 32 लाख 14 हजार रुपये का चेक दिया. जब मंजू शाही ने संतोष के दिये
चेक को एक्सिस बैंक के खाते में डाली, तो आरोपी के खाते में निर्धारित राशि नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो गया. नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि कोर्ट परिवाद के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.