बेतिया : नगर भवन में 10 दिसंबर को कला व संगीत के 18 विधाओं का मंच सजेगा. इस अवसर पर युवा कलाकारों को अपने प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा. जिला प्रशासन की ओर से 10 दिसंबर को जिला युवा उत्सव 2015 आयोजित की जा रही है. इसकी जानकारी डीपीआरओ सुशील कुमार शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए अपर समाहर्ता को प्रभारी बनाया गया है. इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर डीएम लोकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक भी हुई.
डीएम ने कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी डीपीआरओ को व कार्यक्रम स्थल की सफाई की जवाबदेही नप इओ को सौंपी है. इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हो इसके लिए सभी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों को भी डीइओ के माध्यम से सूचना भी दी जायेगी. इस प्रतियोगिता में समूह नृत्य , लोक नृत्य, एकांकी नाटक, एकांकी गीत, कथक नृत्य, शास्त्रीय गायन, तबला वादन, बांसूरी वादन , गिटार वादन, वीणा वादन, सितार वादन, हारमोनियम वादन सहित 18 विद्याओं के प्रतिभागी शामिल हो सकते है.