बेतिया : नगर परिषद के उप सभापति पद के चुनाव को लेकर पार्षदों के बीच सरगरमी बढ़ गयी है. इधर तीन दिनों से शहर से बाहर गये नप सभापति जनक साह भी शुक्रवार की रात शहर में आ गये. उनके आगमन की सूचना पर शनिवार को कई पार्षदों उनके आवास पर ही पहुंच गये. काफी […]
बेतिया : नगर परिषद के उप सभापति पद के चुनाव को लेकर पार्षदों के बीच सरगरमी बढ़ गयी है. इधर तीन दिनों से शहर से बाहर गये नप सभापति जनक साह भी शुक्रवार की रात शहर में आ गये. उनके आगमन की सूचना पर शनिवार को कई पार्षदों उनके आवास पर ही पहुंच गये.
काफी देर तक सभापति के आवास पर ही मंथन चली.
इधर दूसरा खेमा शहर से सटे अरेराज रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में बैठक की. इस दौरान नाराज चल रहे कुछ पार्षदों ने अपनी भड़ास भी निकाली. सूत्रों की मानें तो उपसभापति के उम्मीदवार बने पार्षद ही यह बैठक आयोजित किये थे. इसमें शहर के कई नामचीन पार्षद भी उपस्थित थे.