सिकटा : थाना क्षेत्र के बरदही गांव स्थित रेलवे लाइन से दक्षिण एक मोटरसाइकिल गैरेज मे अज्ञात अपराधियों ने रात के दो बजे के करीब आग लगा दी. इसमें दो बाइकें जल गयीं. साथ में पीछे रखे झोपड़ी में गाड़ी सफाई करने वाला मशीन भी जल गया है. गैरेज भवानीपुर गांव के गाजुल मिस्त्री का है.
वहीं सफाई मशीन बरदही गांव के इस्तखार मियां का बताया गया है. अगलगी की इस घटना मे एक हीरोहोंडा एसएस और एक प्लाटीना बाइक जले है. आग लगने के बाद ग्रामीणों ने हल्ला किया तब जाकर लोग जमा हुआ और आग पर किसी तरह काबू पाया गया. गैरेज मालिक गाजुल ने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी है. आग किसने लगाई. इसकी जानकारी नहीं है. उधर थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि घटना स्थल रेलवे के अधीन है. पीडि़त को रेलवे थाने को सूचित करने के लिए कहा गया है.