22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम विवाह को ले लड़की के पिता पर हमला

लौरिया/बेतिया : परोरहा गांव में एक वर्ष पूर्व प्रेम विवाह को लेकर चल रहा विवाद बुधवार को हिंसक रूप ले लिया. लड़का पक्ष के लोगों ने लड़की के पिता विश्वनाथ यादव हमला बोल दिया व लाठी-डंडे से मार कर जख्मी कर दिया. घायल को परिजन व पुलिस ने इलाज के लिए लौरिया अस्पताल में भर्ती […]

लौरिया/बेतिया : परोरहा गांव में एक वर्ष पूर्व प्रेम विवाह को लेकर चल रहा विवाद बुधवार को हिंसक रूप ले लिया. लड़का पक्ष के लोगों ने लड़की के पिता विश्वनाथ यादव हमला बोल दिया व लाठी-डंडे से मार कर जख्मी कर दिया. घायल को परिजन व पुलिस ने इलाज के लिए लौरिया अस्पताल में भर्ती कराया है.

चिकित्सकों ने विश्वनाथ की हालत गंभीर देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी. इस बावत विश्वनाथ यादव के भाई सुरेश यादव ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें विक्रम यादव, सिकंदर यादव, गुड्डू यादव, अर्जुन यादव, सुभाष यादव, विकास कुमार यादव को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि विश्वनाथ यादव पर छठ की सुबह बुधवार को आरोपियों ने हमला कर दिया.

लाठी-डंडे से तब तक मारते रहे जब तक विश्वनाथ बेहोश नहीं हो गये. बेहोश होने के बाद सभी हमलावर आरोपित फरार हो गये. बता दे कि परोराहां गांव के विश्वनाथ यादव की पुत्री ने गांव के ही गुड्डू यादव से प्रेम विवाह किया है. थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है.थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें