बेतिया : छठ पर्व के दूसरे दिन छठी मइया के अाराधना के लिए व्रतियों ने सोमवार की संध्या रसियाव बना खरना किया. पूरे दिन व्रतियों ने मिट्टी के बने पवित्र चूल्हा पर आम की लकड़ी से चावल, दूध व गुड़ का रसियाव बनाया. फिर छठी मइया की पूजन की. उसके बाद प्रसाद के रूप में इसी रसियाव को ग्रहण किया.
इस प्रसाद व्रतियों ने गांव-मुहल्ला व टोला के लोगों के बीच भी बांटा. जिनके घरों में छठ का व्रत नहीं होता है. व्रती इस रसियाव के बाद व्रत समाप्त करने के बाद भी पानी व अन्न ग्रहण करेंगे. बुधवार को व्रतियों का उपवास उदयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ समाप्त होगा.