बेतिया : कस्टम ने इनरवा थाना के इनरवा नहर के समीप शुक्रवार को छापेमारी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर ली. उनके पास से 185 लीटर डीजल व तीन बाइक जब्त भी की गयी है. कस्टम निरीक्षक चन्द्रभूषण कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिला कि भारतीय सीमा से भारी मात्रा में तस्करी के लिए डीजल ले जाया जा रहा है.
सूचना के आधार पर इनरवा नगर के समीप छापेमारी की गयी,तो तीन बाइक पर लदे 185 लीटर डीजल के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कारों ने साठी थाना के बेलवा के जहांगीर आलम, शिकारपुर थाना के कुकरा के नेसार मियां व कुंडलपुर बरगजवा के राजेश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि सभी डीजल तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.