बेतिया : बाइक के सामने अचानक बच्चे के आ जाने के बाद दुर्घटना समझ बच्चे के परिजनों ने बाइक सवार चाचा-भतीजा की पिटाई कर दी है. मामला पूर्वी चंपारण के नरकटिया का है. दोनों को इलाज के लिए जीएमसीएच में भरती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, पहाड़पुर थाना के इनरवा पकडिया गांव निवासी सुरेंद्र महतो का पुत्र दीपक कुमार (16) व इसके चाचा शंभु महतो (45) बाइक से आ रहे थे. रास्ते में नरकटिया गांव के पास अचानक एक बच्चा बाइक के सामने आ गया. बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी. लोगों ने समझा कि बच्चा दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. लिहाजा सभी ने बाइक सवार दीपक व शंभू की पिटाई शुरू कर दी. चिकित्सकों ने दीपक की हालत नाजुक बतायी है. उसके आंत में गंभीर चोटें आयी है.