बेतिया : ट्रेन से उतर कर घर जा रहे यात्री से लूट के घटना को अंजाम देकर भाग रहे तीन लुटेरों को दबोच ली. जबकि लुटेरों के तीन अन्य सहयोगी अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे.
पुलिस फरार लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार लूटेरे द्वारदेवी चौक के मंजूर आलम का पुत्र यूसूफ, अजहर मियां का पुत्र वजी अजहर व कालीबाग के आजाद बताया गया है.
घटना के बावत बताया जाता है कि बाहर से श्रीनगर थाना के कोहड़ा के रमेश महतो बाहर से कमा कर ट्रेन से बेतिया रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब 4 बजे उतरे. उतर कर पैदल ही स्टेशन से बाहर आ रहे थे,
तभी छह की संख्या में रहे लूटेरों ने चाकू का भय दिखा कर उनका बैग, दो मोबाइल फोन, वोटर आइडी कार्ड, 32 सौ नगद रुपये व अन्य समान को लूट कर भागने लगे. रमेश से इसकी सूचना नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दू कुमार को दी. सुबह स्वयं गश्ती पर निकले थानाध्यक्ष विमलेन्दू ने लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे तीन लूटेरे द्वार देवी चौक के मंजूर आलम के पुत्र यूसूफ, अजहर मियां के पुत्र वजी अजर व कालीबाग के आजाद आलम को गिरफ्तार कर लिया.
जबकि इनके तीन साथी अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि कपड़ा, वोटर आइडी व अन्य समान को बरामद कर लिया गया है. मोबाइल, नगद राशि बरामदगी व फरार लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.