बेतिया : विधानसभा चुनाव में वाहन चेकिंग का भय लोगों पर इस कदर सवार है कि महज चार दिनों के अंदर एक- दो सौ नहीं पूरे आठ सौ आवेदन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जमा हो गये हैं.
लाइसेंस के लिए डीटीओ कार्यालय के पास लोगों का मेला लगा रह रहा है. जबकि सामान्य दिनों में इन लाइसेंस के आवेदनों की संख्या काफी कम होती थी.
जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि आलम यह है कि प्रतिदिन कम से कम दो सौ आवेदन आ रहे हैं. एका एक इतने सारे आवेदनों के आने से काफी बोझ बढ़ गया है.
वसूला 77 हजार जुर्माना
वाहन चेकिंग अभियान से मुफिस्सल थाना ने अब तक 77 हजार जुर्माना राशि की वसूली की है. जबकि अभी भी वाहन चेकिंग का अभियान जारी है. इसकी जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह से वाहन चेकिंग चलाया जा रहा है. इस दौरान करीब 77 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया गया है.