बेतिया : हकीम सह पंचायत शिक्षक खुर्शीद आलम पर पीड़ित छात्र के पिता ने यौन शोषण की प्राथमिकी शनिवार को नवलपुर थाना में दर्ज करायी. हकीम खुर्शीद आलम नवलपुर थाना के सेमरी भवानीपुर गांव का रहने वाला है. जो सेमरी प्राथमिक विद्यालय में पंचायत शिक्षक के पद पर कार्यरत बताया जा रहा है. पीड़िता के […]
बेतिया : हकीम सह पंचायत शिक्षक खुर्शीद आलम पर पीड़ित छात्र के पिता ने यौन शोषण की प्राथमिकी शनिवार को नवलपुर थाना में दर्ज करायी.
हकीम खुर्शीद आलम नवलपुर थाना के सेमरी भवानीपुर गांव का रहने वाला है. जो सेमरी प्राथमिक विद्यालय में पंचायत शिक्षक के पद पर कार्यरत बताया जा रहा है. पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी करीब तीन साल से बीमार चल रही थी. इसी दौरान उसे गांव वालों
ने सलाह दी कि वह सेमरी गांव के खुर्शीद हकीम से मिले. करीब एक साल पहले उसने हकीम खुर्शीद से अपने बेटी को दिखाया. इलाज के लिए अक्सर सोमवार व मंगलवार को अपनी बेटी को लेकर हकीम के पास जाया करता था. इसी दौरान हकीम ने झांसा देकर उसकी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाया.
इधर हाल में उसे बेतिया के क्रिश्चन क्वार्टर स्थित एक हॉस्टल में रख भी दिया. नवलपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना के बाद से हकीम खुर्शीद फरार चल
रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.