Advertisement
सागर पोखरा मोहल्ले के एक घर से दो लाख के आभूषण की चोरी
बेतिया : नगर के सागर पोखरा मोहल्ले के सरोज दूबे के घर में मंगलवार की रात चोरों ने लाखों रुपये के सामान चोरी कर लिया. जिसमें करीब दो लाख रुपये के सोना-चांदी का आभूषण व 15 हजार रुपया शामिल है. इस बाबत गृहस्वामी सरोज दूबे ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी […]
बेतिया : नगर के सागर पोखरा मोहल्ले के सरोज दूबे के घर में मंगलवार की रात चोरों ने लाखों रुपये के सामान चोरी कर लिया. जिसमें करीब दो लाख रुपये के सोना-चांदी का आभूषण व 15 हजार रुपया शामिल है.
इस बाबत गृहस्वामी सरोज दूबे ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि मंगलवार की रात चोर छत से घर में प्रवेश किये. घर में सोये सरोज के परिजनों पर नशीले पदार्थ का स्प्रे कर दिये. उसके बाद गोदरेज के आलमीरा में रखे सोना का हार, सोना का चेन, कान की बाली, चांदी का पायल जिसकी कीमत करीब दो लाख की है व 15 हजार नगद को चुरा लिया. चोर घटना को अंजाम देकर मेन गेट खोल कर बाहर निकल गये.
गृह स्वामी जब सुबह जगे तो मेन गेट खुला देख चौंक गये. अंदर जा कर देखा तो आलमीरा टूटा हुआ था. आभूषण व नगद गायब था.नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement