एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि नौतन थाना के कोतरहां के जाली नोट तस्कर उमाशंकर चौधरी नोट का सप्लाई करता है. उसका तार अंतरराज्यीय तस्करों से है.
पुलिस को दिये बयान में रनहा के विरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि उमाशंकर ने ही हरियाणा के जाली नोट तस्कर विक्रम को नोट देने के लिए दिया था. उमाशंकर द्वारा दिये जाली नोट को उसने विक्रम को दिया.