रामनगर(बगहा) : नाबालिग को अगवा कर ब्लू फिल्म बनाने का सनसनीखेज मामले सामने आया है. इस मामले में एक महिला समेत आठ लोगों को आरोपित बनाया गया है. पीड़िता के पिता की ओर से दर्ज कराये गये मामले के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. उधर, अब भी नाबालिग अगवा करनेवाले के गिरफ्त में है.
Advertisement
नाबालिग की अश्लील फिल्म बनायी
रामनगर(बगहा) : नाबालिग को अगवा कर ब्लू फिल्म बनाने का सनसनीखेज मामले सामने आया है. इस मामले में एक महिला समेत आठ लोगों को आरोपित बनाया गया है. पीड़िता के पिता की ओर से दर्ज कराये गये मामले के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. उधर, अब भी नाबालिग अगवा करनेवाले के गिरफ्त में […]
चिपका दी तस्वीर. आरोप है कि मामले में शामिल लोगों ने पीड़िता के ननिहाल में उसकी अश्लील तस्वीर चिपका दी, जिससे पूरा गांव शर्मशार हो गया है. रामनगर के एसडीपीओ मनीष कुमार ने बताया कि पीड़िता के परिवार वाले बदनामी के डर से पुलिस को सूचना देने के बजाय खुद खोजबीन कर रहे थे. अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.
हो रही है छापेमारी
इधर, पुलिस को दिये आवेदन में पीड़िता के पिता ने लिखा है कि घटना में उसकी ससुराल के गांव के लोगों का हाथ है, जिन्होंने साजिश के तहत उनकी बेटी को अगवा किया है. इसमें शेख नसीर, शेख समीर व हिटलर उर्फ बिटू का हाथ है, जिन्होंने रामनगर में संचालित ब्लू फिल्म बनाने वाले एक गिरोह से मिल कर उनकी बेटी की अश्लील तस्वीरें व वीडियो बनाया है. इधर, पुलिस ने नाबालिग को बरामद करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
तस्वीर की होगी जांच
रामनगर थाना इलाके में ही पाड़िता का ननिहाल है, जब गांव के लोगों को चौराहे पर उसकी तस्वीर चिपके होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने उसे उतार कर पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़िता के पिता का कहना है कि आरोपित उसकी बेटी की हत्या भी कर सकते हैं. रामनगर थानाध्यक्ष ने कहा कि तस्वीर की जांच करायी जायेगी, जिससे ये पता चल सके कि तस्वीर किसकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement