दरभंगा :बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ ही भारतीय परंपरागत शिष्टाचार व संस्कार की शिक्षा भी देनी होगी. प्रतिभावान बच्चों के कारण ही मिथिला की पहचान संपूर्ण विश्व में रही है. आज भी यह पहचान बरकरार है. यह बातें कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति डॉ देव नारायण झा ने कही. वे सोमवार को विवि के दरबार हॉल में प्रभात खबर की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बोल रहे थे.
Advertisement
बच्चों को संस्कार का पाठ बढ़ाना भी जरूरी : वीसी
दरभंगा :बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ ही भारतीय परंपरागत शिष्टाचार व संस्कार की शिक्षा भी देनी होगी. प्रतिभावान बच्चों के कारण ही मिथिला की पहचान संपूर्ण विश्व में रही है. आज भी यह पहचान बरकरार है. यह बातें कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति डॉ देव नारायण झा ने कही. वे सोमवार को […]
उन्होंने कहा कि आज बच्चों में उच्छृखलता बढ़ गयी है. यह हमारी सभ्यता के खिलाफ है. उन्होंने प्राचीन गुरुकुल परंपरा को याद करते हुए बच्चों को सदैव अपने सामाजिक दायित्व को ध्यान में रखने की अपील की.
मुख्य अतिथि डीएम कुमार रवि ने कहा कि सफलता हासिल करने के बाद दायित्व बड़ा हो जाता है.
लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अगर सच्ची लगन के साथ कोशिश की जाये, तो कोई भी बाधा आड़े नहीं आ सकती. वहीं सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने कहा कि हमें पाठ्यक्रम की पढ़ाई के साथ ही सामाजिक दायित्व के निर्वाह का पाठ पढ़ाना होगा. समारोह में पंजाब नेशनल बैंक के डीजीएम एसके सिंह ने प्रभात खबर के इस आयोजन की सराहना करते हुए बैंक के माध्यम से प्रतिभाओं को मदद के लिए तत्पर रहने की बात कही.समारोह में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 346 छात्र-छात्रओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया गया.
बच्चों को संस्कार
सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे. इस अवसर पर निजी व सरकारी विद्यालय के टॉपर बच्चों को भी सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement