22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटोरा ले सड़क पर उतरे होमगार्ड

हड़ताल पर हैं गृहरक्षक, स्वास्थ्यकर्मियों ने भी ठप कर रखा है काम बेतिया : होमगार्ड जवानों के आंदोलन का रंग बदलने लगा है. शनिवार को सैकड़ों होमगार्ड जवान होमगार्ड कार्यालय परिसर से अलग-अलग टुकड़ियों में निकल कर भिक्षाटन किये. आंदोलनकारी जवान हाथों में कटोरा लिये, नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इस कार्यक्रम […]

हड़ताल पर हैं गृहरक्षक, स्वास्थ्यकर्मियों ने भी ठप कर रखा है काम
बेतिया : होमगार्ड जवानों के आंदोलन का रंग बदलने लगा है. शनिवार को सैकड़ों होमगार्ड जवान होमगार्ड कार्यालय परिसर से अलग-अलग टुकड़ियों में निकल कर भिक्षाटन किये. आंदोलनकारी जवान हाथों में कटोरा लिये, नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इस कार्यक्रम का नेतृत्व गृह रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष संजय कुमार राव व सचिव सुबोध कुमार तिवारी कर रहे थे.
दोनों ने जवानों को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार के उदासीन रवैया के चलते उनको ऐसा करना पड़ रहा है. होमगार्ड के जवान सालों-साल से राज्य की सेवा करते आ रहे है. फिर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है. 9 जून को पटना में मुख्यमंत्री के घेराव का कार्यक्रम है. जिलाध्यक्ष संजय ने होमगार्ड जवानों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया. इधर होमगार्ड जवानों ने शाम में नगर में मशाल जुलूस भी निकाले. भिक्षाटन कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मो. मुस्ताक अंसारी, नगीना यादव, विनय शंकर सिंह, रामायण सिंह, संपूर्णानंद तिवारी आदि शामिल थे.
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल
बेतिया : स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों ने अपने मांग को लेकर एक जून से हड़ताल पर जमे रहे. शुक्रवार को भी संघ द्वारा सिविल सजर्न कार्यालय परिसर में हड़ताल पर बैठे रहे. बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ बैनर तले सभी कर्मचारी गुरुवार को सिविल सजर्न कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे रहे. धरना को संबोधित करते हुए शिक्षा डीसीएम राजेश कुमार ने कहा कि संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों के बदौलत स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं हो रही हैं. उसके बावजूद विभाग द्वारा हमारी मांग पूरा नहीं किया जा रहा है.
इस बार मांग पूरी नहीं किया जाता है तो आंदोलन जारी रहेगा. हड़ताल पर जाने वाले कमी में जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम, डीसीएम, बीपीएमयू, डीपीएमयू, एएनएम, आशा, ममता, बीएचएम सहित अन्य विभागों में संविदा के आधार पर कार्यरत करीब 1300 कर्मी शामिल है. मौके पर जिला सचिव आशुतोष कुमार, डीपीएम सलीम जावेद, रौशन श्रीवास्तव, विरेंद्र राम आदि शामिल रहे. धरना का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष शषांक शेखर ने किया.
किसान सलाहकारों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
लौरिया. प्रखंड कार्यालय परिसर में किसान भवन के मुख्य गेट के समक्ष बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ द्वारा अपने मांग के समर्थन में किसान सलाहकार संघ ने 14 दिनों से हड़ताल जारी रखा है. संघ ने विधायक विनय बिहारी को एक ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर मनीष कुमार सिंह, अश्रुण कुमार राव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें