27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्यापन के बाद ही नाम हटायें बीएलओ

रामनगर : पूरी तरह जांच पड़ताल व सत्यापन के उपरांत ही किसी भी वोटर का नाम मतदाता सूची से हटाये. दोहरी प्रविष्टि के मामले में पहले संबंधित मतदाता को नोटिस देकर यह जान ले कि वह कौन सी जगह का मतदाता बना रहना चाहता है. उसके उपरांत ही एक जगह से उसका नाम हटाये. यह […]

रामनगर : पूरी तरह जांच पड़ताल व सत्यापन के उपरांत ही किसी भी वोटर का नाम मतदाता सूची से हटाये. दोहरी प्रविष्टि के मामले में पहले संबंधित मतदाता को नोटिस देकर यह जान ले कि वह कौन सी जगह का मतदाता बना रहना चाहता है.
उसके उपरांत ही एक जगह से उसका नाम हटाये. यह निर्देश निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह डीसीएलआर वृंदालाल ने बीएलओ को दिया. डीसीएलआर गुरुवार को प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक में बीएलओ को संबोधित कर रहे थे. दोहरी प्रविष्टि की सूची जल्द ही आप लोगों को उपलब्ध करा दी जायेगी.
दोहरी प्रविष्टि को हटाने का कार्य हर हाल में छह जून से किया जाना है. मृत हो चुके मतदाता का नाम हटाने से पूर्व अच्छी तरह जांच पड़ताल कर ले. मतदाता सूची में सुधार को लेकर कई अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी बीएलओ को दिया.
प्रकाशित मतदाता सूची को ग्राम सभा में भी पढ़ कर सुनाये. यह कार्य 30 मई तक पूरा कर ले. आगामी 7 जून को प्रत्येक बूथ पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा.
उस दिन सभी बीएलओ अपने अपने मतदान केंद्र पर मौजूद रहेंगे. मतदान केंद्र पर आने वालों से मतदाताओं से उनका मोबाइल नंबर व आधार कार्ड का नंबर अवश्य ले. प्रकाशित मतदाता सूची में सुधार का कार्य हर हाल में निर्धारित समय सीमा के अंदर करने का निर्देश भी बीएलओ को दिया गया. मतदाता सूची में हुई त्रुटि को सुधारने की अंतिम तिथि 6 जून निर्धारित की गई है
बैठक के दौरान इपिक वितरण, आवागमन की सुविधा व शेडो एरिया की सूची उपलब्ध कराने की चर्चा हुई. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजना कुमारी, अंचलाधिकारी आलोक चंद्र रंजन, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरूण कुमार, राजकेश्वर प्रसाद, सुशील पांडेय, विनय कुमार पांडेय, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, यमुना साह, अंकित अनुराग, संजय कुमार यादव, राजन प्रसाद, सुधीर कुमार, बृजेश कुमार, विश्वनाथ पांडेय, प्रमोद कुमार, धर्मेन्द्र कुमार यादव व विकास कुमार सहित अन्य बीएलओ मौजूद थे.
बगहा. वाल्मीकिनगर विधानसभा के बीएलओ की बैठक गुरुवार को बगहा दो सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अशोक कुमार ने किया. बीडीओ ने कहा कि सभी बीएलओ नाम जोड़ने, विलोपन करने , त्रुटि सुधार कर प्रपत्र में चेक लिस्ट कार्यालय में जमा करें. अप्रवासी भारतीयों का नाम जोड़ा जाना है. इसके लिए उन्हें चिन्हित कर उनकी सूची बनाएं. प्रपत्र 6 (क) उनके परिवारों को उपलब्ध करा कर उनसे भरा हुआ आवेदन प्राप्त करना है.
निर्वाचकों द्वारा डुप्लीकेट या एक से अधिक जगह प्रविष्टि संबंधी का निष्पादन, मतदाताओं के इमेज की क्वालिटी में सुधार, मतदान केंद्र से सामान्यत: बाहर रह रहे मतदाताओं का नाम हटाना, मतदाता सूची की प्रविष्टि में पायी गयी त्रुटियों का शत प्रतिशत निवारण करना है.
साथ हीं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली, बाइक रैली , नुक्कड़ नाटक आदि किये जाने है. जनसंख्या अनुपात के अनुकूल निर्वाचक लिंगानुपात में महिला निर्वाचकों की संख्या बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
बीडीओ ने शीघ्र चेक लिस्ट जमा करने का निर्देश दिया. इपिक का उठाव किये गये बीएलओ को शीघ्र इपिक वितरण का निर्देश दिया. बैठक में बीएलओ प्रभारी नवीन कुमार, मो. मुस्ताक , मो. जाकिर हुसैन, नथुनी प्रसाद, शंभु राम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें