22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से जचेंगी कॉपियां

मैट्रिक परीक्षा का मामला : परीक्षकों ने दिया योगदान बेतिया : माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल खत्म होने के साथ ही मैट्रिक के छात्रों के भविष्य को लेकर शंकाओं का समाधान हो गया है. करीब एक महीने से मूल्यांकन केंद्रों के स्ट्रांग रूम की शोभा बनी मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों के गुरुवार से जांचे जाने की […]

मैट्रिक परीक्षा का मामला : परीक्षकों ने दिया योगदान
बेतिया : माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल खत्म होने के साथ ही मैट्रिक के छात्रों के भविष्य को लेकर शंकाओं का समाधान हो गया है. करीब एक महीने से मूल्यांकन केंद्रों के स्ट्रांग रूम की शोभा बनी मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों के गुरुवार से जांचे जाने की राहत भरी खबर है.
बुधवार को मैट्रिक परीक्षा मूल्यांकन के लिए बनाये गये तीनों केंद्रों पर परीक्षकों का योगदान शुरू हो गया. हालांकि पहले दिन परीक्षकों का योगदान काफी कम संख्या में हुआ. फिर भी गुरुवार से कॉपी जांच की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलने की उम्मीद है. बच्चों के हित में देर से ही सही शिक्षकों द्वारा उठाये गये इस कदम की समाज भी सराहना कर रहा है.
तीन केंद्रों पर होना है तीन लाख कॉपियों का मूल्यांकन
मैट्रिक परीक्षा मूल्यांकन के लिए जिला मुख्यालय में बनाये गये तीन मूल्यांकन केंद्रों पर 302500 कॉपियों की जांच की जानी है. इनमें विपिन हाई स्कूल केंद्र पर 1 लाख 34 हजार, राज इंटर कॉलेज केंद्र पर 73500 तथा राज संपोषित कन्या उच्च विद्यालय केंद्र पर 95000 उत्तर पुस्तिकाएं शामिल है. कॉपियों के मूल्यांकन के लिए तीनों ही मूल्यांकन केंद्रों पर करीब 600 परीक्षकों का प्रतिनियुक्ति की गयी है.
परीक्षा स्थगित
मझौलिया. मोतीलाल उच्च विद्यालय में 14 मई से होने वाली इंटर कला विषय का प्रथम खंड की परीक्षा भूकंप व ग्रीष्मावकाश को लेकर अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया. इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक रामेश्वर सिंह ने देते हुए कहा कि ऐसा निर्णय सरकार द्वारा घोषित छूट्टी को लेकर की ली गयी है. साथ ही अवकाश में भी 17 से 19 मई तक वर्ग नवम में पोषक क्षेत्र के छात्र-छात्राओं का नामांकन किया जायेगा. उक्त तीन दिनों के नामांकन अवधी का प्रभारी सहायक शिक्षक उमेश कुमार को बनाया गया है. नामांकन में छात्र-छात्राओं का बैंक खाता अनिवार्य होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें