Advertisement
गायब थे डॉ सुदेश मांगा स्पष्टीकरण
बेतिया : एमजेके सदर अस्पताल में लगातार ओपीडी में डॉक्टरों के गायब रहने का सिलसिला जारी है. चौथे दिन शुक्रवार को प्राचार्य के निरीक्षण के दौरान ओपीडी से शिशु रोग के चिकित्सक डा सुदेश कुमार गायब मिले. प्राचार्य ने डॉ. सुदेश से स्पष्टीकरण मांगा है. इस दौरान प्राचार्य ने ओपीडी में सभी विभागों का निरीक्षण […]
बेतिया : एमजेके सदर अस्पताल में लगातार ओपीडी में डॉक्टरों के गायब रहने का सिलसिला जारी है. चौथे दिन शुक्रवार को प्राचार्य के निरीक्षण के दौरान ओपीडी से शिशु रोग के चिकित्सक डा सुदेश कुमार गायब मिले. प्राचार्य ने डॉ. सुदेश से स्पष्टीकरण मांगा है.
इस दौरान प्राचार्य ने ओपीडी में सभी विभागों का निरीक्षण किया. जहां भी कमी मिली उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिये.
दो घंटे बाद खुला ओपीएस मरीजों ने की शिकायत
शुक्रवार को भी सदर अस्पताल में मरीजों की सांसद रही. ओपीएस विभाग का ताला निर्धारित समय से दो घंटे बाद खुला. वहीं शिशु रोग बंद होने के चलते मरीजों ने इसकी शिकायत प्राचार्य से की. शिकायत के बाद प्राचार्य ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया.
गवमेर्ट मेडिकल कॉलेज में नामांकन पर रोक लगती है तो इसके पीछे संसाधन के अलावां प्रबंधन की कमी भी वजह होगी.
एमसीआई के दौरे के दौरान 80 में से महज आठ डॉक्टर भी मौजूद मिले थे. दौरे के दूसरे दिन बुधवार को भी डॉक्टर अनुपस्थित मिले और छह डॉक्टरों व स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा गया. गुरुवार को भी दो अनुपस्थित डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा गया. अब शुक्रवार को भी डा अनुपस्थित मिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement