Advertisement
बांस गांव के सगे भाइयों ने आइआइटी में मारी बाजी
भैरोगंज : बांस गांव मंझरिया गांव इस बार धन्य हो गया है. इस गांव के तीन छात्रों ने आइआइटी की परीक्षा उत्तीर्ण की है. गांव के स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा आरंभ करने इन छात्रों के घर में शनिवार को जश्न का माहौल था. आइआइटी की परीक्षा बास गांव निवासी राजेश शुक्ल के पुत्र कृष्ण कुमार […]
भैरोगंज : बांस गांव मंझरिया गांव इस बार धन्य हो गया है. इस गांव के तीन छात्रों ने आइआइटी की परीक्षा उत्तीर्ण की है. गांव के स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा आरंभ करने इन छात्रों के घर में शनिवार को जश्न का माहौल था.
आइआइटी की परीक्षा बास गांव निवासी राजेश शुक्ल के पुत्र कृष्ण कुमार शुक्ल (19) वर्ष एवं ललित मोहन शुक्ल(18 वर्ष) ने सफलता हासिल की है. उसी गांव के भूषण सिंह के पुत्र अनुप कुमार सिंह ने पिछड़ा वर्ग में आइआइटी की परीक्षा प्रथम प्रयास में हीं पास कर लिया है. ये तीनों छात्र एक साथ मोतिहारी के आयोटा क्लास में तैयार कर रहे थे. अपनी सफलता का श्रेय इन लोगों ने अपने परिजन तथा आयोटा के संचालक एवं शिक्षकों को दिया है.
किसान का पुत्र जिला टॉपर
आइआइटी की प्रवेश परीक्षा में बांसगांव के किसान राजेश शुक्ल का छोटा पुत्र ललित मोहन शुक्ला जिला टॉपर है. उसने बताया कि 152 अंक पा कर वह जिले का टॉपर बना है. राजेश के पिता मध्यमवर्गीय किसान है. करीब एक एकड़ के आसपास जमीन उनके पास है.
दो पुत्रों मोतिहारी में रख कर कोचिंग करा रहे थे. राजेश ने बताया कि मेरे जीवन का लक्ष्य है अपने दोनों पुत्रों के सपनों को सकार करना. इसके लिए मैं अपनी पुस्तैनी संपत्ति भी गिरवी रखने में कोई संकोच नहीं करूंगा. हालांकि प्रथम प्रयास में हीं दोनों पुत्रों के आइआइटी में सफल होने पर वे काफी प्रसन्न हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement