Advertisement
भूकंप से139 मकान हुए क्षतिग्रस्त
गृह क्षति अनुदान के लिए चयनित लोगों को दिया जायेगा 9.97 लाख बेतिया : 25 व 26 अप्रैल को आये भूकंप में जिले के कुल 139 घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. सरकारी स्तर पर भूकंप में क्षतिग्रस्त घरों के सर्वे के बाद यह रिपोर्ट तैयार हुई है. क्षतिग्रस्त घरों के मालिकों को आपदा विभाग की […]
गृह क्षति अनुदान के लिए चयनित लोगों को दिया जायेगा 9.97 लाख
बेतिया : 25 व 26 अप्रैल को आये भूकंप में जिले के कुल 139 घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. सरकारी स्तर पर भूकंप में क्षतिग्रस्त घरों के सर्वे के बाद यह रिपोर्ट तैयार हुई है. क्षतिग्रस्त घरों के मालिकों को आपदा विभाग की ओर से इसी माह सहायता राशि भी उपलब्ध करा दी जायेगी.
डीएम लोकेश कुमार सिंह ने इस दिशा में आपदा प्रभारी अनिल झा को निर्देश दिया है. आपदा प्रभारी अनिल झा ने बताया कि प्रखंड स्तर पर भूकंप में हुए क्षतिग्रस्त मकानों की सूची उपलब्ध हो गयी है. इसी माह सभी पीड़ित लाभार्थियों को राशि भी उपलब्ध करा दी जायेगी.
गौनाहा में 4 व लौरिया में एक घर पूर्णत: क्षतिग्रस्त
भूकंप के दौरान पूर्णत: क्षतिग्रस्त मकान दो ही प्रखंड में हुए है. आपदा प्रभारी ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट के अनुसार गौनाहां प्रखंड में चार व लौरिया प्रखंड में एक घर क्षतिग्रस्त हुए है. इन मकान मालिकों को सहाय अनुदान के तहत 58 सौ रुपये व एक क् िवंटल अनाज भी दिया जा रहा है. ताकि पूर्णत: क्षतिग्रस्त मकानों के परिवारों को कोई असुविधा नहीं हो.
सरकारी व गैरसरकारी भवनों की होगी जांच
भूकंप के बाद सरकारी व गैर सरकारी भवनों की जांच के लिए डीएम तीन सदस्यीय जांच टीम अनुमंडलवार गठित किया है. टीम में दो इंजीनियर व प्रशासनिक अधिकारी को लगाया गया है. आपदा प्रभारी अनिल झा ने बताया कि जांच टीम वैसे सभी भवनों की जांच करेगा, जिनमें भूकंप के बाद दरार आ गये थे. खासकर हॉस्पिटल, स्कूल, आंगनबाड़ी भवन व सभी सरकारी कार्यालय की जांच होगी. क्या वह मकान रहने लायक हैं या नहीं. मकान में क्या सुधार किया जा सकता इसकी भी सलाह देगें.
ये करेंगे भवनों की जांच
बेतिया अनुमंडल में कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण प्रमंडल, बेतिया व कार्यपालक अभियंता कार्य प्रमंडल, बेतिया व प्रशासनिक अधिकारी डीसीएलआर,बेतिया
नरकटियागंज अनुमंडल में कार्यपालक अभियंता कार्य प्रमंडल, नरकटियागंज व सहायक अभियंता, भवन प्रमंडल 2 नरकटियागंज व प्रशासनिक अधिकारी डीसीएलआर, नरकटियागंज
बगहा अनुमंडल में कार्यपालक अभियंता, कार्य प्रमंडल, बगहा1, कार्यपालक अभियंता, कार्य प्रमंडल,बगहा 2 व प्रशासनिक अधिकारी डीसीएलआर, बगहा
पश्चिम चंपारण से भेजे गये 22.5 हजार फूड पैकेट
बेतिया : नेपाल में भूकंप पीड़ितों के सहायता के लिए पश्चिम चंपारण जिला से अब तक 22.5 हजार फूड पैकेट भेजा गया है. शनिवार को फूड पैकेट भेजने का काम बंद कर दिया गया. डीएम के ओएसडी शिवरंजन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार जो भी आदेश मिला था. उसे पूर्ण कर लिया गया है. पहले फूड पैकेट में दो किलो चूड़ा, ढ़ाई सौ ग्राम चीनी व 50 ग्राम नमक भेजा गया था. सीएम के आदेश के बाद इसमें बदलाव किया गया और फूड पैकेट में पानी व दूध को भी शामिल किया गया.
फसल क्षति मुआवजे को ले लगा शिविर
बेतिया. मौसम की मार से बरबाद हुए फसल की किसानों को मुआवाजा देने के लिए सदर प्रखंड के सात पंचायतों में शनिवार को शिविर लगाया गया. शिविर में किसानों से आवेदन लिया गया. इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्द्रमोहन ने दी. किसानों से आवेदन प्राप्त करने के बाद इसकी सूची विभाग के वेबसाइट पर जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement