Advertisement
दूल्हे की गाड़ी का शीशा तोड़ 80 हजार व आभूषण चोरी
जगदीशपुर : दूल्हे की गाड़ी का शीशा तोड़ कर चोरों ने 80 हजार रुपया नगद, सोने के आभूषण व एक अटैची चुरा ली. बरात लौरिया थाने के बरवा कला से जगदीशपुर के बनहौरा गांव में आयी थी. इस बावत दूल्हे के पिता तेज प्रताप सिंह ने जगदीशपुर थाने में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज […]
जगदीशपुर : दूल्हे की गाड़ी का शीशा तोड़ कर चोरों ने 80 हजार रुपया नगद, सोने के आभूषण व एक अटैची चुरा ली. बरात लौरिया थाने के बरवा कला से जगदीशपुर के बनहौरा गांव में आयी थी. इस बावत दूल्हे के पिता तेज प्रताप सिंह ने जगदीशपुर थाने में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है.
दर्ज प्राथमिकी में बनहौरा के दीपक सिंह, विक्रम कुमार, सुरेश प्रसाद और मनोज कुमार को आरोपित बनाया गया है. थानाध्यक्ष योगेश्वर पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तेजप्रताप सिंह के यहां से 21 अप्रैल को बनहौरा में विपिन बिहारी सिंह के घर बरात आयी थी. बरात दरवाजा लगने के बाद ऑर्केस्ट्रा होने लगा. ऑर्केस्ट्रा के शोर का लाभ उठाते हुए आरोपियों ने दूल्हे की गाड़ी के पीछे का शीशा तोड़ दिया और कन्या निरीक्षण के लिए गाड़ी में रखे गये 80 हजार नगद, सोने का आभूषण और कपड़े से भरी अटैची को चुरा कर फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement