Advertisement
16.50 लाख ठगी में फंसीं पूर्व सीएस
बेतिया : स्वास्थ्य विभाग में अच्छे पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर बेतिया के पूर्व सिविल सजर्न डॉ. कुमकुम प्रसाद व उनके सहयोगी बृजेश पावसान ने 16 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली. नौकरी के नाम पर बैरिया थाना के पखनाहा बाजार के रामेश्वर साह के पुत्र हीरा लाल साह से 2012 […]
बेतिया : स्वास्थ्य विभाग में अच्छे पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर बेतिया के पूर्व सिविल सजर्न डॉ. कुमकुम प्रसाद व उनके सहयोगी बृजेश पावसान ने 16 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली.
नौकरी के नाम पर बैरिया थाना के पखनाहा बाजार के रामेश्वर साह के पुत्र हीरा लाल साह से 2012 में रुपये ली गयी थी. इस बावत पीड़ित के पिता रामेश्वर साह ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बेतिया की पूर्व सीएस डॉ. कुमकुम प्रसाद व उनके सहयोगी पटना जिला के बख्तियारपुर थाने के बख्तियारपुर चेरा गांव के बृजेश पासवान को आरोपित बनाया गया है.
थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2012 में रामेश्वर साह के पुत्र हीरा लाल साह से पूर्व सीएस के यहां रहने वाले बृजेश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग में अच्छे पद पर नौकरी दिलाने की बात कही और 16 लाख 50 हजार रुपये की मांग की. कहा की सीएस बड़ी पद पर हैं व नौकरी जरूर दिला देंगी.
बृजेश की बातों पर हीरा लाल को विश्वास नहीं हुआ, तो वह उसके साथ पूर्व सीएस डॉ.कुमकुम प्रसाद के पास गया. पूर्व सीएस ने भी बृजेश द्वारा मांगे गये पैसा देने की हामी भर दी. विश्वास में आने के बाद पीड़ित ने 16 लाख 50 हजार रुपये दे दिया. रुपये देने के उसे फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दिया गया. लेकिन उसकी ज्वाइनिंग नहीं हो सकी. उसके बाद पीड़ित ने आरोपियों से पैसे की मांग की. लेकिन आरोपियों ने पैसा देने से इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement