बेतिया : शुक्रवार की सुबह के 10.55 बजे थे. नगर के एक केंद्र पर मूल्यांकन चल रहा था. केंद्राधीक्षक के दावे के इतर केंद्र पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे. बाहरी लोगों का जमावड़ा लगा था. पूछने पर पता चला कि सभी लोग मधेपुरा से आये हैं. यहां उनके व हित के बच्चों के कॉपियां जांची जा रही है. उसे देखने और समझने आये हैं.
कॉलेज गेट से ही दर्ज हो रहा रोल नंबर
कहने को कॉलेज का गेट मूल्यांकन होने तक बंद है. किसी बाहरी के आने पर निषेध है. लेकिन गेट से ही बंदर कॉपी जांच कर रहे शिक्षकों तक नेटवर्क जुड़ा है. शुक्रवार को गेट पर तैनात कर्मी बाहर से ही सेटिंग कर रोल नंबर दर्ज करता दिखा और फिर उसे अंदर शिक्षक को पहुंचायी जाती रही.
छह दिन और जांचनी है 2.13 लाख कापी
मूल्यांकन नगर के एमजेके कॉलेज और आरएलएसवाई कॉलेज में चल रहा है. 30 मार्च से शुरू इस मूल्यांकन में अब तक महज 16,662 कॉपी की जांच ही हो चुकी है. अब छह दिन शेष है और 2.13 लाख कॉपी जांची जानी बाकी है.