Advertisement
उपभोक्ताओं ने बंद कराया काम
बगहा : नगर परिषद के विभिन्न वार्डो में जजर्र हो चुके बिजली के तार एवं पोल बदलने का ठेका गोदरेज कंस्ट्रक्शन को मिला है. कंपनी के द्वारा शहर के मुहल्लों का पोल व तार बदला जा रहा है. हालांकि बिजली विभाग की ओर से कहा गया था कि शहरी क्षेत्र में प्लास्टिक कवर लगा तार […]
बगहा : नगर परिषद के विभिन्न वार्डो में जजर्र हो चुके बिजली के तार एवं पोल बदलने का ठेका गोदरेज कंस्ट्रक्शन को मिला है. कंपनी के द्वारा शहर के मुहल्लों का पोल व तार बदला जा रहा है. हालांकि बिजली विभाग की ओर से कहा गया था कि शहरी क्षेत्र में प्लास्टिक कवर लगा तार बिछाया जायेगा.
ताकि तार गिरने पर दुर्घटना आदि की संभावना नहीं रहेगी. साथ हीं टोका लगा कर बिजली चोरी करने पर लगाम लगेगा. लेकिन ऐसा लग नहीं रहा है कि पूरे शहर के 35 वार्डो में प्लास्टिक कवर लगा बिजली का तार बिछ पायेगा. क्योंकि अब तक जो बिजली के तार विभाग की ओर से दिये गये थे.
वे खत्म हो गये. अब बिजली का नंगा तार हीं बचा है. विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कंपनी के स्टाफ बिजली के नंगा तार ही बिछा रहे हैं. इसको लेकर उपभोक्ता आक्रोशित हैं. उपभोक्ताओं का आरोप है कि कंपनी को तार पोल लगाने का ठेका देकर विभागीय अधिकारी चुप हो गये हैं. कंपनी के स्टाफ मानक के अनुरूप पोल गाड़ रहे हैं या नहीं, इसकी निगरानी विभाग की ओर से नहीं हो रही है. जिसका परिणाम है कि घटिया ढंग से तार बिछाने और पोल गाड़ने का काम चल रहा है.
उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
नगर परिषद के वार्ड नंबर- 26 एवं 27 में रामधाम मंदिर रोड के समीप गोदरेज कंपनी की ओर से गुरुवार को पोल गाड़ा जा रहा था. पोल इस ढंग से गाड़ा जा रहा था कि वह कभी भी गिर सकता है. सिर्फ मिट्टी डाल कर पोल के गड्ढे को भरा जा रहा था. जबकि गड्ढा खोद कर पोल डालने के बाद उसे पत्थर, बालू और सीमेंट डाल कर जाम करना है. जब उपभोक्ताओं ने इसका विरोध किया तो पोल गाड़ने का काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार ने इसी तरह पोल गाड़ने का आदेश दिया है. हालांकि पोल गाड़ने के बाद उस पर बिजली का नंगा तार बिछाया जा रहा है.
इसके विरोध में उपभोक्ताओं ने जम कर प्रदर्शन किया तथा निर्माण कार्य पर रोक लगा दी. उपभोक्ता परमेश्वर प्रसाद सोनी, उमाशंकर प्रसाद, लक्ष्मी साह, कन्हैया प्रसाद गुप्ता, सुबोध कुमार, तारकेश्वर प्रसाद, लालजी प्रसाद यादव, महावीर प्रसाद ने बताया कि प्लास्टिक कवर तार लगाने की घोषणा की थी. जबकि नंगा तार लगाया जा रहा है. निर्माण कार्य भी बेहद घटिया है. कभी भी पोल गिर सकता है. उस स्थिति में कोई बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इस वजह से उपभोक्ताओं ने निर्माण कार्य रोक दिया.
प्लास्टिक कवर तार खत्म
योजना तो पूरे शहर में प्लास्टिक कवर तार लगाने की थी. इसी आधार पर सर्वे कर तार एवं पोल का डिमांड भेजा गया था. लेकिन आवश्यकता से कम तार मिला. इस वजह से प्लास्टिक कवर तार खत्म हो गया है. गोदरेज कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद सिंह ने बताया कि शहर में डिमांड के अनुसार प्लास्टिक कवर तार नहीं प्राप्त हुआ है.
तार के डिमांड की वजह से काम रुका हुआ था. विद्युत बोर्ड के अधिकारियों ने शेष जगह पर नंगा तार लगाने की सहमति दी है. इस वजह से नंगा तार लगाया जा रहा है.उनका कहना है कि तार और पोल की आपूर्ति विभाग की ओर से होनी है. कंपनी को सिर्फ तार बिछाने और पोल गाड़ने की जवाबदेही है. विद्युत बोर्ड की ओर से जो आपूर्ति मिल रही है. वहीं लग रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement