Advertisement
प्राइवेट हाथों में वार्डो की सफाई
नगर परिषद की बैठक में लिये गये निर्णय बेतिया : नगरवासियों पर होल्डिंग टैक्स वाले अब सफाई का भी अलग से टैक्स जमा करना होगा. लेकिन यह टैक्स नप नहीं एनजीओ वसूलेगा. क्योंकि अब घर-घर कूड़ा उठाव कार्य नप नहीं एनजीओ करेगी. इसके लिए घर-घर डस्टबीन दी जायेगी. बदले में इस सुविधा के लिए नगरवासियों […]
नगर परिषद की बैठक में लिये गये निर्णय
बेतिया : नगरवासियों पर होल्डिंग टैक्स वाले अब सफाई का भी अलग से टैक्स जमा करना होगा. लेकिन यह टैक्स नप नहीं एनजीओ वसूलेगा. क्योंकि अब घर-घर कूड़ा उठाव कार्य नप नहीं एनजीओ करेगी. इसके लिए घर-घर डस्टबीन दी जायेगी. बदले में इस सुविधा के लिए नगरवासियों को प्रति घर 20 रुपया देना होगा.
यह निर्णय बुधवार को नप में आयोजित बोर्ड की बैठक में ली गयी. बैठक की अध्यक्षता नप सभापति जनक साह ने की. उन्होंने कहा कि शहर के सभी नालों की सफाई बरसात से पहले करायी जायेगी. इसके लिए मैनुअल लेबर भी लगाये जायेंगे. बैठक में नप कार्यपालक पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद वर्मा, सिटी मैनेजर दीपक कुमार तिवारी, पार्षद सुशील गुप्ता, इरशाद अख्तर दुलारे, मधु देवी, शकीला खातून, मो. हसनैन आदि उपस्थित थे.
सफाई के लिए बनी कमेटी
सफाई व्यवस्था के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन की गई. इस कमेटी में पार्षद सूरजकांत मिश्र, हरेंद्र प्रसाद व केशव राज को शामिल किया गया है.
योजना निरीक्षण को पांच सदस्यीय कमेटी गठित
नप की योजनाओं की देख-रेख करने के लिए बोर्ड ने एक कमेटी का गठन किया. इस कमेटी में पार्षद दिनेश कुमार, सविता देवी, आनंद सिंह, पारस राम व विनोद चौहान को शामिल किया गया है.
पूर्व के प्रस्ताव की नहीं हुई समीक्षा
पूर्व के बोर्ड की बैठक में आये प्रस्ताव की समीक्षा इस बैठक में नहीं हो सकी. क्योंकि उस वक्त के कार्यकारी अध्यक्ष ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर ही नहीं किया था. इसको लेकर भी काफी देर तक बैठक की कार्यवाही बाधित रही.
पार्षद पुत्र व पति रहे बाहर
प्रभात खबर के खबर का असर बोर्ड की बैठक में देखने को मिला. बुधवार को आयोजित नप की बैठक में पार्षद पति व पुत्र शामिल नहीं हुए. पति व पुत्र तो नप में आये तो जरूर पर, सभी उपसभापति के चेंबर में ही अपनी बैठकी लगायी. जानकारी के अनुसार, पिछले बोर्ड की बैठक में पार्षद पति व पुत्र के उपस्थिति की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. इसके बाद यह असर दिखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement