डॉक्टर हड़ताल पर : बढ़ी परेशानी, पीएचसी पर हंगामा
बैरिया : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैरिया में चिकित्सक के गायब रहने को लेकर मरीज व उनके परिजनों को गुस्सा फुट पड़ा. गुस्साये मरीज व उनके परिजनों ने रविवार को पीएचसी पर जम कर हंगामा किया. हंगामा कर रहे अशोक बैठा, अवधेश प्रसाद, मुस्तफा अंसारी, बासुदेव यादव, नंदकिशोर प्रसाद, सुरेन साह, राजेंद्र पासवान, नूर मोहम्मद, मजहर आलम ने आरोप लगाया कि शनिवार रात से इलाज के लिए अस्पताल में आये हुए थे. लेकिन चिकित्सकों के नहीं रहने के कारण उन्हें मजबूरन सुबह में बिना इलाज कराये बेतिया जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं प्रसव वेदना से बलुआ की कांति देवी तड़पते रही.
लेकिन चिकित्सक नहीं रहने के कारण कांति व उसके परिजन परेशान दिखे. उधर, चिकित्सा प्रभारी डॉ. दिवाकार प्रसाद के मोबाइल नंबर-9470003206 पर संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन उनका मोबाइल बंद आ रहा था. जिससे उनकी प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी.
बेतिया. जिले में अनुबंध पर बहाल डॉक्टरों ने अपनी सेवा नियमित मांगों को लेकर दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. इनके हड़ताल पर रहने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने लगी है. इसका असर अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों व पीएचसी में देखने को मिल रहा है. अनुबंध चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार शाही ने कहा कि सरकार द्वारा उनकी मांग पूरी नहीं होती है. तब-तक चिकित्सक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे.
वहीं 2013 में भी संघ द्वारा हड़ताल किया गया था. तो तत्कालीन स्वास्थ्य सचिव सह कार्यपालक निदेशक आश्वासन दिये थे. लेकिन आज-तक उस पर पहल नहीं की गयी. जिसको लेकर संविदा पर बहाल डॉक्टर हड़ताल पर हैं. रामनगर पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शिवचंद भगत बताया कि अगर हड़ताल लंबा चला तो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेरहवा दोन, बखरी व जोगिया में पदस्थापित चिकित्सकों को सेवा रामनगर पीएचसी में लेना पड़ेगा. ताकि रामनगर पीएचसी की व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़े. उन्होंने कहा कि पीएचसी में प्रतिदिन 300 के आसपास मरीज आते है. ऐसे में इन चिकित्सकों की सेवा लेना पड़ सकता है. प्रभारी ने कहा कि हड़ताल के बावजूद चिकित्सक व्यवस्था ठीक ढंग से संचालित किया जा रहा है.
सोमवार को हो सकती है प्रधान सचिव से वार्ता
संविदा पर बहाल चिकित्सकों की हड़ताल को समाप्त कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से संघ के साथ सोमवार को वार्ता हो सकती है. संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार शाही ने दी है.