Advertisement
गंडक नदी में पीपा पुल का किया उद्घाटन
बगहा : रेता के इलाके में खेतों में लगे गन्ना की ढुलाई के लिए रविवार को गंडक नदी पर पीपा पुल का उद्घाटन तिरूपति सुगर मिल के सर्किल सुपरवाइजर हरदेव यादव ने किया. पीपी पुल के उद्घाटन के बाद गंडक दियारा से बैलगाड़ी पर गन्ना आना आरंभ हो गया. बगहा अरगसिया टोला के सामने गंडक […]
बगहा : रेता के इलाके में खेतों में लगे गन्ना की ढुलाई के लिए रविवार को गंडक नदी पर पीपा पुल का उद्घाटन तिरूपति सुगर मिल के सर्किल सुपरवाइजर हरदेव यादव ने किया. पीपी पुल के उद्घाटन के बाद गंडक दियारा से बैलगाड़ी पर गन्ना आना आरंभ हो गया. बगहा अरगसिया टोला के सामने गंडक नदी पर पीपा पुल बांधने से बगहा से गंडक दियारा तथा उत्तरप्रदेश जाने का आसान रास्ता हो गया है.
गन्ना किसानों की परेशानी भी दूर हो गयी है. पीपा पुल का निर्माण होने से किसानों में खुशी का माहौल है. हालांकि किसानों का कहना है कि पीपा पुल का निर्माण पहले हो गया होता तो अब तक रेता के इलाके का अधिकांश गन्ना चीनी मिल में गिर गया होता. पहले किसान अपना गन्ना नाव पर लाद कर लाते थे. जिससे किसानों को आर्थिक और शारीरिक कष्ट उठाना पड़ता था. लेकिन पुल का निर्माण होने से किसानों को इन सभी परेशानी से मुक्ति मिल गयी है. अगर उत्तरप्रदेश पडरौना जाना चाहते है तो इस पुल से होकर सीधे जा सकते है. जाने में बहुत कम समय लगेगा. मौके पर माकंडेय यादव, राकेश मिश्र, ध्रुव बीन, रंजीत बीन, मलखा यादव, रामअवध चौधरी,अब्दुल मनान अंसारी, साधु सहनी, छठू कुशवाहा, रामधनी सहनी, रमेश, लक्ष्मी सहनी, धर्मेद्र सहनी, राजमंगल कुशवाहा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement