Advertisement
ज्योतिषी के घर भीषण डकैती
अपराध : नगदी व आभूषण सहित करीब चार लाख की संपत्ति ले गये बेतिया : बानूछापर गांव के बैंकर्स कॉलोनी में रविवार की रात की डकैती की घटना घटी. डकैतों ने कॉलोनी के एसएस उपाध्याय उर्फ नेपाली बाबा के घर को निशाना बनाया. इस दौरान अपराधियों ने गृहस्वानी के पुत्र को बंधक बना कर करीब […]
अपराध : नगदी व आभूषण सहित करीब चार लाख की संपत्ति ले गये
बेतिया : बानूछापर गांव के बैंकर्स कॉलोनी में रविवार की रात की डकैती की घटना घटी. डकैतों ने कॉलोनी के एसएस उपाध्याय उर्फ नेपाली बाबा के घर को निशाना बनाया. इस दौरान अपराधियों ने गृहस्वानी के पुत्र को बंधक बना कर करीब चार लाख की संपत्ति लूट ली.
घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. ज्योतिषी नेपाली बाबा के पुत्र राहुल ने बताया कि रविवार की रात करीब 1 बजे में हॉफ पैंट व टी शर्ट पहने आधा दर्जन डकैत घर के पिछले दरवाजे से दाखिल हुए. सभी के हाथ में धारदार हथियार व लाठी-डंडे थे. घर में घुसने के साथ उसके कमरे में पहुंचे. आते ही डकैतों ने उसके हाथ-पैर बांध दिये. परिवार के अन्य सदस्यों को जान से मारने की धमकी दे कर मोबाइल अपने कब्जे में कर लिया. इसके बाद डकैतों ने तीन कमरों में प्रवेश किया.
करीब दो घंटे तक लूटपाट करते रहे. डकैतों ने घर में रख नगदी 20 हजार रुपये, लाखों का जेवर व सामान सहित करीब चार लाख की संपत्ति लेकर फरार हो गये. डकैतों के जाने के बाद राहुल ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी. सूचना पर सोमवार की सुबह एसडीपीओ रामानंद कौशल व मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची व घटनास्थल की छानबीन की. इधर, पीड़ित राहुल के बयान पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी है.
2014 में देवीनगर के अभियंता के घर में हुई थी डकैती
बानूछापर के देवी नगर मुहल्ला में वर्ष 2014 में एक अभियंता के घर में भी इसी तरह डकैती की घटना घटी थी. इस घटना में भी डकैतों ने लाखों का समान उड़ाया था. डकैतों ने अभियंता के घर के तीन-चार लोगों को पीट कर बूरी तरह जख्मी भी किया था. लेकिन इस घटना के रहस्य से आज तक पुलिस परदा नहीं उठा पायी है. बानूछापर में यह दूसरी डकैती की घटना ने लोगों में दहशत का माहौल कायम कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement