Advertisement
आग लगने से चार घर जल कर राख
सेमरा/भैरोगंज : भैरोगंज थाना के सहसरांव गांव में रविवार की रात में आग लगने से चार घर जल गये. इसमें अगजनी में एक बकरी, दो मुर्गा, बरतन ,धान, चावल,रुपया, आभूषण, कपड़ा बिछावन समेत हजारों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. मुखिया जितेंद्र सिंह ने बताया कि रात के करीब दस बजे ललन मुखिया के […]
सेमरा/भैरोगंज : भैरोगंज थाना के सहसरांव गांव में रविवार की रात में आग लगने से चार घर जल गये. इसमें अगजनी में एक बकरी, दो मुर्गा, बरतन ,धान, चावल,रुपया, आभूषण, कपड़ा बिछावन समेत हजारों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. मुखिया जितेंद्र सिंह ने बताया कि रात के करीब दस बजे ललन मुखिया के घर में आग लग गयी.
घर में सोये हुए लोग जगे और शोर करते हुए आनन-फानन में मवेशी समेत परिवार के सदस्यों को घर से निकालने लगे. देखते ही देखते पास के तीन फूस के घरों को भी आग ने अपनी आगोश में ले लिया.
ग्रामीण आग बुझाने के लिए बाल्टी लेकर दौड़े. तब तक ललन मुखिया, साहेब चौधरी, केशव चौधरी और रामाशंकर चौधरी का फूस का घर जल गया. रामाशंकर चौधरी के घर में रखे पचास हजार रुपये भी जल गये. सीओ अरुण कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है. जांच करने के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement