21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनगर नगर पंचायत का 51 करोड़ होगा बजट

रामनगर : बुधवार को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद सावित्री देवी ने की. जबकि संचालन कार्यपालक पदाधिकारी राजेश ने किया. बोर्ड की यह बैठक कई मामले में ऐतिहासिक रही. बैठक में जहां शहर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर सहमति बनी तो राजस्व वसूली को लेकर बोर्ड […]

रामनगर : बुधवार को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद सावित्री देवी ने की. जबकि संचालन कार्यपालक पदाधिकारी राजेश ने किया. बोर्ड की यह बैठक कई मामले में ऐतिहासिक रही. बैठक में जहां शहर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर सहमति बनी तो राजस्व वसूली को लेकर बोर्ड के सदस्यों ने तल्ख तेवर दिखाये.
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बोर्ड कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 के वार्षिक बजट की रूप रेखा तैयार की गयी. सभी सदस्यों की सहमति से 51 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट तैयार किया गया. बजट में शहर में रैन बसेरा के निर्माण में दो करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. सदस्यों ने कहा कि रैन बसेरा नहीं होने से गरीबों को काफी परेशानी होती है. इस लिए सारे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रैन बसेरा का निर्माण कराया जायेगा.
बूचड़खाने का होगा निर्माण
शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर खुले में मांस-मछली की बिक्री होती है. इस पर रोक लगाने के लिए लगातार सामाजिक संगठनों की ओर से मांग किया जाता है. जब भी इन पर कार्रवाई करने की बात होती है तो सूची बनायी जाती है. इस सूची बनाने के कार्यक्रम में नप के कर्मियों के पौ बारह होते हैं.
लेकिन खुले में मांस-मछली की बिक्री पर पाबंदी नहीं लगती है. हालांकि न्यू मार्केट में बूचड़खाना है. लेकिन उसकी अत्यंत जजर्र स्थिति है. इसलिए मांस-मछली के विक्रेता वहां जाना नहीं चाहते हैं. सालों भर बूचड़खाना में पानी जमा रहता है. इस वजह से मांस मछली के विक्रेता वहां नहीं जाते है. ऐसे में बोर्ड की बैठक में बूचड़खाना का बेहतर ढंग से निर्माण करानी पर सहमति बनी.
सफाई एवं विकास पर फोकस
नगर पार्षदों ने नप के वार्षिक बजट को सफाई एवं विकास पर विशेष फोकस वाला बताते हुए कहा कि वार्डो में नाली, सड़क आदि का निर्माण आवश्यक है. इस लिए प्रत्येक वार्ड में अधूरे पड़े विकास कार्यो को पूरा कराने के लिए वार्षिक बजट बनाया जाये. सफाई को लेकर बैठक में करीब एक घंटे तक चर्चा हुई.
सफाई के संसाधन आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. इओ ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. जब तक आम लोग सफाई को लेकर जागरूक नहीं होंगे , तब तक शहर स्वच्छ नहीं रह सकता. बैठक में नप की उप मुख्य पार्षद जिआउन नेशा, विजेंद्र कुमार चौबे, इंदू भारती, आनंद प्रकाश, सुगंधी देवी, जलपति देवी, चमन सिंह नेपाली, सीताराम महतो, मनोज साह, विद्यावती देवी, भुवनेश्वर अग्रवाल, अमृता सिंह, ब्यूटी देवी, राजेंद्र यादव, रंजन कुमार नाग, अमरेंद्र सिंह, शे. इस्लाम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें